अल्पसंख्यक छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा, अब मदरसों में भी मिलेगा मीड-डे मील

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। मोदी सरकार अल्पसंख्यक छात्रों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र अब मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को भी मिड-डे मील योजना के तहत भोजन देगी। हालांकि, यह योजना उन्हीं मदरसों में शुरू की जाएगी जो मुख्यधारा की शिक्षा से जुड़े विषयों को अपने पाठ्यक्रमों में जगह देंगे।

इसे भी पढ़िए :  घर वापसी से पहले हार्दिक पटेल का PM मोदी पर तंज,'चरखे के साथ चित्र लगाने से कोई गांधी नहीं बनता'

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बात के संकेत देते हुए मंगलवार(17 जनवरी) को कहा कि सैद्धांतिक तौर पर इसके पक्ष में हूं। स्कूली शिक्षा मुहैया कराने वाले मदरसों में मिड-डे मील योजना की सुविधा मिले। उसे हम जल्दी लागू करेंगे।

नकवी ने बताया कि यह सुविधा उन मदरसों में दी जाएगी जहां, मुख्यधारी की पढ़ाई जैसे विज्ञान, गणित और अंग्रेजी आदि विषयों की पढ़ाई की जाती है। उन्होंने कहा कि बीते दिसंबर में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की सालाना आम बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई और सभी ने एकमत में इस विचार का समर्थन किया।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज की किडनी फेल, ट्विट कर दी जानकारी

नकवी ने कहा कि ये सोचना गलत है कि मदरसे भारत का हिस्सा नहीं हैं। ज्यादातर मदरसों में बहुत अच्छा काम किया जा रहा है। केंद्र ने ये एलान उस वक्त किया है, जब उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनावों की तारीख तय हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार पर बरसे चीफ जस्टिस ठाकुर, कहा- बंद कीजिए न्या‍यिक कार्यों का गला घोंटना