गौ हत्या करने वाले को छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह लटका देंगे

0
गौ हत्या

गौ हत्या के खिलाफ सख्त कानून को लेकर पूरे देश में चर्चा जारी है। इस बीच बीजेपी शासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर से कहा गया है कि गौ वध करने को लटका दिय़ा जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि गौहत्या को लेकर छत्तीसगढ़ में कोई कानून बन रहा तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कहां गौ वध हो रहा है। पिछले 15 साल में ऐसा कोई मामला सामने आया है क्या? किसी के द्वारा भी गौ-हत्या की बात सामने आई क्या हैं। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे लटका देंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार (31 मार्च) को गुजरात में गौ संरक्षण अधिनियम में संशोधन किया गया था। नये कानून में गोकशी करने वालों को आजीवन कारावास की सजा तक का प्रावधान किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल तलाक पर आजादी आज ?