बीजेपी पर बड़ा आरोप- ‘EVM के कीचड़ में खिला कमल’

0
ईवीएम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मध्य प्रदेश में ईवीएम मशीनों में कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को वोट जाने की खबर के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय बैलेट पेपेर से चुनाव कराने की मांग की है। शनिवार को दोनों ही पार्टियों ने चुनाव आयोग जाकर इस घटना की शिकायत की। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का यह दावा गलत है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। मशीनों का सॉफ्टवेयर बदला गया है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के कीचड़ से तो कमल ही निकलेगा।

इसे भी पढ़िए :  सुनामी और भूकंप से निपटने के लिए सबसे बड़ी मॉक ड्रिल, कितना तैयार है भारत ?

वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और दिल्ली एमसीडी चुनाव सहित गोवा और दूसरे राज्यों में आगामी चूनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर की मदद से कराने की मांग रखी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनाव आयोग के पास ईवीएम की शिकायत लेकर पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  राम माधव ने कश्मीर की अशांति पर काबू पाने के लिए सख्त कार्रवाई का किया समर्थन

चुनाव आयोग को अपनी मांग से अवगत कराने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मुझे शुरू से ही ईवीएम पर भरोसा नहीं। जब सारे विश्व में चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं तो हमें क्या ऐतराज होना चाहिए। ईवीएम की चिप विदेशों से मंगाई जाती है, जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अगला चुनाव जहां भी हो बैलेट पेपर से ही हो। भले ही चुनाव में कुछ देरी हो जाए।’ दिग्विजय सिंह ने लाल कृष्ण आडवाणी, मायावती और अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह का पीएम पर तंज, कहा- 'मोदी जी, आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse