चुनाव आयोग में शिकायत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘हम बार बार कह रहे हैं कि ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ की जा रही है। मध्य प्रदेश में हुआ है वह रोंगटे खड़े करने वाली बात है। सवाल उठता है कि क्या देश में चुनाव निष्पक्षता से हो रहे हैं? अब लोग वोट डाल रहे हैं कि मशीनें? असम में भी ऐसा हुआ था। यदि हम कहते हैं कि मशीन खराब हो सकती हैं तो कभी सभी वोट कांग्रेस या सपा को भी तो जाए। ऐसा कैसे हो सकता है कि मशीन खराब होगी तो बीजेपी को ही वोट जाएगा। मैं भी तकनीकि व्यक्ति हूं। आईआईटी से पढ़ा हुआ हूं। मशीनों का सॉफ्टवेयर बदला गया है। चुनाव आयोग कहता है कि छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। यह गलत है। मशीनें टेंपर हो सकती हैं और हो रही हैं।’
केजरीवाल ने कहा, ‘किसी भी चुनाव से पहले राजनीतिक दलों को 20-25 मशीनों को चेक करके दिखा देते हैं। एक मशीन गड़बड़ निकली तो बस उसे बदल देते हैं। मैंने कहा कि आपने असम में चेक किया कि इसका सॉफ्टवेयर तो नहीं बदला गया, मध्य प्रदेश में चेक नहीं किया। जनतंत्र पर प्रश्चन चिह्न लग रहा है।’