मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ सचिवालय का अचानक दौरा किया था। इस दौरान वहां दीवारों पर गुटखे, पान मसाले और खैनी की थूक से सनी दीवारों को देखकर काफी आहत हुए। इसके तुरंत बाद योगी ने सचिवालय को ‘धुम्रपान निषेध’ क्षेत्र बनाने का आदेश दे दिया। इसके तुरंत बाद अधिकारी हरकत में आए और इस निर्देश पर काम करने लगे। लेकिन आज योगी का ही ड्राइवर उनके इस अभियान की जद में आ गया। सचिवालय प्रशासन के उडऩदस्ते ने ड्राइवर को खैनी (तंबाकू) खाते पकड़ लिया और बतौर जुर्माना पांच सौ रुपये की रसीद काट दी गई।
मुख्यमंत्री दोपहर में लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में सरकारी कामकाज निस्तारित कर रहे थे, काफिले की गाडिय़ां परिसर में खड़ी थीं। इसी दौरान एंटी टोबैको दस्ते ने छानबीन शुरू की, जिसमें ड्राइवर आदित्य प्रकाश को खैनी खाते हुए पकड़ लिया गया। उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।