दलाई लामा को लेकर चीन ने फिर दी भारत को चेतावनी, कहा बिगड़ेंगे रिश्ते

0
चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पेइचिंग : दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से भड़के चीन ने एक बार फिर कहा है कि इससे भारत और पेइचिंग के रिश्तों पर ‘नकारात्मक असर’ पड़ेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लुई कांग ने कहा कि दलाई लामा की यात्रा से सीमा विवाद मुद्दे को सुलझाने पर असर पड़ेगा। चीन ने साथ ही भारत पर तिब्बत मसले पर प्रतिबद्धता तोड़ने का भी आरोप लगाया। कांग ने कहा कि चीन अपनी सीमा की रक्षा के लिए ‘आगे की कार्रवाई’ करेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोट बैन: राहुल ने कहा नहीं रखा मोदी ने आम लोगों का ध्यान

कांग ने दलाई लामा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के भड़काऊ बयान की भी निंदा की। खांडू ने कहा था कि राज्य की सीमा केवल तिब्बत से मिलती है, चीन से नहीं। उन्होंने कहा कि चीन की आपत्ति के बावजूद भारत ने दलाई लामा की यात्रा के लिए व्यवस्था की। चीनी प्रवक्ता ने साथ ही आरोप लगाया कि कुछ खास भारतीय अधिकारियों ने भड़काऊ राजनीतिक बयान दिए हैं। हालांकि, उन्होंने बयान में पेमा खांडू का नाम नहीं लिया। कांग ने कहा, ’14वें दलाई लामा की गतिविधि अब सीमा पार कर गई है।’ बता दें कि भारत ने दलाई लामा की आरुणाचल यात्रा को एक धार्मिक यात्रा बताया था और कहा था कि चीन इस मुद्दे को राजनीतिक रंग न दे।

इसे भी पढ़िए :  'स्वच्छ भारत अभियान' है फ्लॉप, ये नए रूप में शौचालय गणना कार्यक्रम भर है- विशेषज्ञ

अगले पेज पर पढ़िए- और क्या कहा है चीन ने

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse