मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरूआती चरण में ही साफ कर दिया है कि प्रदेश में वह पीएम मोदी के नारे सबका विकास और सबका साथ लेकर कार्य करेंगे, लेकिन उनके भक्तों को सीएम योगी की यह बात पसन्द नहीं आ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री के विचारों पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
ताजा मामला है मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के लोगों ने हनुमान जयंती और हजरत अली के जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदेशवासियों की दी। इसमें हनुमान जयंती तक बधाई देना तो उनके भक्तों को अच्छा लगा लेकिन हजरत अली के जन्मदिन पर बधाई देना भक्तों को नागवार गुजरा। उन्होंने सीएम योगी पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए।
हजरत अली के जन्म दिन पर प्रदेशवासियों को बधाई
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 11, 2017
मुख्यमंत्री योगी बिना किसी भेदभाव के अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है जबकि मीडिया का एक तबका उनकी हिन्दू छवि को मुसलानों के खिलाफ जहर उगलने वाला दिखाने पर अमादा है इसके विपरित लगातार योगी सरकार सबका साथ सबका विकास पर जोर दे रही है।
मुख्यमंत्री योगी के चाहने वालों ने अलग-अलग तरह से हजरत अली के जन्म दिन पर बधाई देने पर सीएम योगी पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई।
अगली स्लाइड्स में पढ़िये कुछ चुनिंदा ट्वीट्स