जयपुर : जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगों का एक गैंग अपने गांव में स्कूल खोलने के लिए धोखाधड़ी के धंधे में उतरा था। पुलिस ने एटीएम कार्ड फर्जीवाड़े के मामले में इस गैंग के 4 सदस्यों को शनिवार को पकड़ा था। पुलिस ने बताया कि गैंग के सदस्य ठगी की रकम से अपने गांव में स्कूल खोलना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि आश्चर्य की बात यह है कि ठगों के इस गैंग में एक को छोड़कर कोई 10वीं भी पास नहीं है। क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शनिवार को इन चारों को गिरफ्तार किया था। इनपर एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी जे सी मोहंती से ठगी का आरोप है। पुलिस ने ठगों के पास से 2.24 लाख रुपये, 14 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड, एक लैपटॉप और एक एसयूवी बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों की पहचान विक्रम चौरसिया (24), दीपक चौरसिया (23), प्रदीप चौरसिया (35) और आलोक चौरसिया के रूप में की है। विक्रम और दीपक भाई हैं।
उप पुलिस आयुक्त (अपराध) विकास पाठक ने कहा, ‘जांच के दौरान इन्होंने बताया कि ये एक स्कूल खोलना चाहते थे। खास बात यह है कि चारों में से केवल एक ही 10वीं पास है। डेबिट कार्ड के जरिए ठगी कर ये सभी शाही लाइफस्टाइल जीते थे। ये तीन मंजिल के दो मकान में रहते थे और एक एसयूवी भी इनके पास था।’
पाठक ने कहा, ‘हम इस गैंग द्वारा अन्य ठगी के बारे में भी पूछताछ करेंगे।’ उन्होंने कहा कि गैंग ने कई उपक्रमों में ठगी का पैसा लगा रखा था। बता दें कि 3 अप्रैल को IAS अधिकारी मोहंती ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि खुद को बैंक अधिकारी बताने वाले एक शख्स ने उन्हें फोन किया था और उनसे डेबिट कार्ड की डिटेल मांगी थी। इसके बाद उन्होंने मोहंती के अकाउंट से 2.73 लाख रुपये निकाल लिए।