छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में CRPF के 26 जवान शहीद हो गये हैं। और कुछ घायल जवानों का फिलहाल इलाज चल रहा है। घायल जवानों में से सिर्फ शेर मोहम्मद ही बयान देने की हालत में हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में उसके साथियों ने नक्सलियों को करारा जवाब दिया है। शेर मोहम्मद ने कहा कि तीन-चार नक्सलियों के सीने में तो उन्होंने ही गोली मारी है। मोहम्मद ने कहा कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ टीम पर हमला करने के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा, “सबसे पहले नक्सलियों ने ग्रामीण को भेजकर हमारी लोकेशन पता की, इसके बाद करीब 300 नक्सलियों ने हम पर धावा बोल दिया। तब हमलोगों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कई नक्सलियों को मार गिराया। वे लोग करीब 300 की संख्या में थे और हमलोग केवल 150 ही थे। फिर भी हमलोगों ने फायरिंग जारी रखी। मैंने ही तीन-चार नक्सलियों को सीने में गोली मारी है।”
CRPF जवान शेर मोहम्मद की मां फरीदा ने कहा, ‘मेरे बेटे ने 5 नक्सली मारे हैं, उस पर गर्व है पूरा गांव उसके लिए दुआ कर रहा है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CRPF के 90 जवान पेट्रोलिंग पर थे, तभी नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया. नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूटे हैं.