डीसीडब्ल्यू की प्रमुख स्वाती मालीवाल ने अपनी पूर्ववर्तियों बरखा शुक्ला एवं किरण वालिया तथा पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर वित्तीय फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ACB में शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में मालीवाल ने सभी तीन मेंबर की ओर से दी गई शिकायत में कहा है की 2007 से 2015 के बीच करोड़ो रुपये का घोटाला हुआ है।
इतना ही नहीं आयोग ने शिकायत के साथ एसीबी को सभी सुबूत भी सौंपे हैं। शिकायत में कहा गया है की निर्भया के नाम पर करीब 50 लाख रुपये का घोटाला हुआ। इसके साथ ही इंटरनेशनल वोमेन डे के नाम पर भी लाखों रुपये इधर से उधर हुए। अन्य कार्यक्रमों व स्कीमों में भी लाखों रुपये उड़ाए।
स्वाती मालीवाल ने कहा है कि शिकायत में पूरे 128 के सुबूत हैं। शीला दीक्षित ने सिफारिश कर अपने पसंदीदा ठेकेदार को ठेके दिए थे। एसीबी को जांच की जरुरत भी नहीं है। एसीबी को सिर्फ एफआईआर कर इन्हें जेल में डालने की जरूरत नहीं है।