एयरटेल ने रिलायंस जियो के फ्री डेटा ऑफर के जवाब में 4G यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने 1494 रुपये में 90 दिन के लिए डेटा प्लान का ऑफर लॉन्च कर दिया है। देश के सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने बताया कि पुराने यूजर्स के लिए 90 दिन का यह पैक 1495 रुपये में उपलब्ध होगा वहीं नए यूजर्स 1494 रुपये का फर्स्ट रीचार्ज करवाकर इसका लाभ ले सकते हैं।
भारती एयरटेल के डायरेक्टर (ऑपरेशन्स) अजय पुरी ने कहा, ‘4G हैंडसेट्स वाले यूजर्स अधिक डेटा खर्च करते हैं, उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इस पैक को लॉन्च किया गया है।’ उन्होंने बताया कि इस पैक के साथ कस्टमर्स बेफिक्र होकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्हें बार-बार डेटा पैक रीचार्ज करवाने से मुक्ति मिल जाएगी। अभी यह सुविधा केवल दिल्ली के कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बाकी सर्कल के कस्टमर्स के लिए भी यह ऑफर लॉन्च कर दिया जाएगा।
रिलायंस जियो ने फ्री सिम के साथ 90 दिन के लिए फ्री डेटा और फ्री वॉइस ऑफर के जरिये काफी संख्या में कस्टमर जुटा लिये हैं। जियो के ऑफर के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के डेटा पैक में 67% की गिरावट करनी पड़ी थी। हालांकि डेटा पैक की कीमतों को घटाने के पीछे की रणनीति यह है कि कंपनियों के पुराने कस्टमर उन्हें छोड़कर न जाएं।
































































