खादी ग्राम उद्योग आयोग (KVIC) द्वारा साल 2017 के लिए प्रकाशित कैलेंडर और टेबल डायरी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर मोदी की तस्वीर को जगह देने पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताई है।
कैलेंडर के कवर फोटो और डायरी में बड़े से चरखे पर खादी कातते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर है। मोदी की तस्वीर गांधी के सूत कातने वाले क्लासिक पोज में है। जहां एक साधारण से चरखे पर अपने ट्रेडमार्क पहनावे में खादी बुनते गांधी की ऐतिहासिक तस्वीर थी, वहां अब कुर्ता-पायजामा-वेस्टकोट पहने मोदी नया चरखा चलाते दिखते हैं। इस पर केजरीवाल ने ट्वीट में मोदी पर तंज़ कसते हुए कहा , “गांधी बनने के लिए कई जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है। चरख़ा कातने की ऐक्टिंग करने से कोई गांधी नहीं बन जाता, बल्कि उपहास का पात्र बनता है।”
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का उपहास उड़ाते हुए ट्वीट किया लेकिन उनका ये निशाना उन पर ही भारी पड़ गया। एक यूजर ने केजरीवाल की एक फोटो शेयरकी जिसमें वो चरखा चलते हुए नज़र आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीर दो साल पुरानी है फोटो के साथ यूजर ने लिखा, “अगर मोदी एक्टिंग कर रहे हैं, तो आप क्या कर रहे हैं।” एक यूजर ने लिखा, “जनता के साथ धोखाधड़ी करना/उल्लू बनाना/लूटना/PM से अधिक salary/झूठ बोलने में आपकी कितने जन्मो की तपस्या है?”
अगली स्लाइड में पढ़ें केजरीवाल पर क्या बोले ट्विटर यूजर्स