ममता बनर्जी के खिलाफ़ हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएगा RSS

0
RSS

कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी RSS ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वह कोलकाता में ‘हिदू सम्मलेन’ के लिए जगह नही दे रही है। 14 जनवरी को सरसंघचालक मोहन भागवत यहाँ सभा को संबोधित करने वाले थे। RSS का कहना है कि उसने कोलकाता में सभा करने के लिए दो जगहों की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने दोनों को ही नामंजूर कर दिया। पुलिसकर्मियों की संख्या की कमी का हवाला देते हुए कोलकाता पुलिस ने आवेदन खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी को खाना खिलाने के लिए दलित परिवार को लेना पड़ा उधार

RSS इसके खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर करेगा। RSS की पश्चिम बंगाल यूनिट के महासचिव जिश्नु बोस ने कहा कि कोलकाता पुलिस के इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को हाइकोर्ट में याचिका दायर की जायेगी।

इसे भी पढ़िए :  राज ठाकरे की पार्टी MNS की गुंडागर्दी सामने आई, उत्तर भारतीयों के साथ बेरहमी, देखें तस्वीरें

कोलकाता पुलिस ने अपने पत्र में कहा है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। कोलकाता पुलिस के जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है, इसलिए कोलकाता पुलिस के पास पर्याप्त संख्या में जवान नहीं हैं। इससे पहले, कोलकाता पुलिस ने शहीद मीनार में रैली व सभा करने के लिए RSS को मंजूरी दे दी थी। लेकिन बाद में RSS द्वारा ब्रिगेड में रैली व सभा करने की अनुमति मांगी गयी, जिसे कोलकाता पुलिस ने खारिज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिसकर्मियों के घर पर आतंकी हमला, दो भाईयों पर फायरिंग