नोटबंदी: 75 साल की इस महिला की कहानी पढ़कर रो पड़ेंगे आप

0
75 साल
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एर्नाकुलम : पिछले हफ्ते जब 75 साल की सती बाई ग्रोसरी की दुकान पर कुछ जरूरत का सामान लेने गई तो वह आश्चर्यचित रह गई। दुकानदान ने उसे बताया कि सरकार ने 500 और 1000 के नोट सरकार ने चलन से बाहर कर दिए हैं। एर्नाकुलम के वरपुझा गांव के एक छोटे से घर में रहने वाली सती आज से तकरीबन 20 साल पहले पशु चिकित्सा विभाग से रिटायर हुई थी। उसका बाहर की दुनिया कोई संपर्क नही था। वह अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी कभी संपर्क में नही रही। सती मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल भी नही करती है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, क्यों 700 किमी की साइकिल यात्रा पर निकले मध्य प्रदेश के निलंबित जज

इंडिया संवाद वेबसाइट की खबर के मुताबिक सती का कहना है कि उसके घर में बिजली भी नही है। उसे नही पता कि टीवी कैसे चलता है। उसने अपनी पूरी जिंदगी में कभी मोबाइल का इस्तेमाल भी नही किया। वह केवल अपने घर से बाहर सब्जियां और अन्य सामान के लिए ही आती है। उसकी पेंशन भी सीधे उसके बैंक अकाउंट में आती है।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर ने किया यह ‘गुनाह’, अब भरना पड़ेगा जुर्माना

जब उसे दुकानदार ने नोटबंदी की जानकारी दी तो वह जनवरी के पहले हफ्ते में 500 और 1000 के नोटों से भरा थैला लेकर वरपुझा के स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर ब्रांच पहुंची। जहाँ उसका अकाउंट है। उसने बैंक खुलने से पहले बाहर लंबे समय तक इन्तजार किया और फिर बैंक अधिकारियों से अपने नोट बदलने की बात कही। बैंक अधिकारियों का जवाब था कि अब वह उसकी कोई सहायता नही कर सकते। क्योंकि पुरानी करेंसी जमा करने की तिथि जा चुकी है। केवल एनआरआई ही पैसे जमा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  खाट सभा में लुट गये राहुल, पहले लुटी खटिया....अब ठुक गया जुर्माना

अगले पेज पर पढ़िए- क्या हुआ सती के पैसों का

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse