बैंक अधिकारियों का कहना है कि जब उन्होंने उसके नोट बदलने से इंकार कर दिया तो वह बेहद गुस्से में आ गई। बैंक वालों का कहना था कि उन्हें महिला पर पूरा भरोसा था और उस वक़्त उसके बैग में लाखों की रकम रही होगी। पड़ोसियों का कहना है कि वह अपने घर के आसपास किसी को नही आने देती। वह कभी किसी से बात भी नही करती और वह अपने घर के अंदर हमेशा दरवाजा बंद करके रहती है। इसके पीछे उसका अकेलापन था।
महिला का कहना है कि मेरे लिए सबकुछ मेरी बेटी थी लेकिन उसका कुछ साल पहले निधन हो गया। मेरे पति का निधन मेरी जवानी के दिनों में ही हो चुका है। लोग हमेशा मेरे पास मुझे ठगने के लिए आये। सभी लोगों की मेरे पैसों पर नजर थी। गांव पंचायत ने जब महिला से कहा कि वह रिजर्व बैंक जाकर उसके पैसे बदलवा देंगे तो महिला ने इससे साफ़ इंकार कर दिया। कहा मुझे किसी की मदद की जरूरत नही है।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि अब तो पुराने नोट रखना रखना कानूनी अपराध है लेकिन कोई उसके पैसे मांगने की हिम्मत किसी को नही हुई। आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने सती के घर पर ग्रामपंचायत के लोगों के साथ छापेमारी की और सती के घर से 4 लाख रूपये बरामद कर लिए।