दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया इस्तीफा

0

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि उपराज्यपाल ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है। आपको बता दें जंग के कार्यकाल में अभी डेढ़ साल का वक्त बाकी है और कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  हाल ए दास्तां गुजरात के दलितों की, मंदिर तो बनवा दिया लेकिन पूजा-अर्चना नहीं कर सकते

गौरतलब है कि उपराज्यपाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच मतभेद किसी से छूपा नहीं है। हालांकि जंग ने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद भी ​दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने साफ किया है कि वह अब वापस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  तो ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद मोदी ने लिया था नोटबंदी का फैसला ?