दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया इस्तीफा

0

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि उपराज्यपाल ने इस्तीफे की वजह नहीं बताई है। आपको बता दें जंग के कार्यकाल में अभी डेढ़ साल का वक्त बाकी है और कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

गौरतलब है कि उपराज्यपाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच मतभेद किसी से छूपा नहीं है। हालांकि जंग ने अपने इस्तीफे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद भी ​दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने साफ किया है कि वह अब वापस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  त्योहार में स्पेशल ट्रेन पकड़ कर घर पहुंचना चाहते हैं तो जरा रूकिए, पढ़िए ये रिपोर्ट