अगले साल RSS का गढ़ कहे जाने वाले नागपुर में निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते जिले में खूब तैयारियां चल रही हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है और पार्टी अपने बलबूते 100 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखते हुए प्रचार कर रही है।
बीजेपी पूरी तैयारी में है लेकिन नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय में बीजेपी के पोस्टरों में पीएम मोदी गायब हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में पूरे शहर में पार्टी पोस्टर चिपकाए हैं लेकिन उनमें पीएम मोदी नदारद हैं। पोस्टर में पीएम मोदी की जगह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी को जगह दी गई है। एक स्थानीय नेता ने कहा, “चूंकि ये निकाय चुनाव, हमने पोस्टरों पर नागपुर के नेताओं को जगह दी है।”
हालांकि, कुछ लोगों का मानना है इसके पीछे कुछ और कारण भी हो सकता है क्योंकि नागपुर आरएसएस का गढ़ माना जाता है।