RSS के गढ़ नागपुर में बीजेपी के पोस्टरों से गायब हैं PM नरेंद्र मोदी

0
नरेंद्र मोदी

अगले साल RSS का गढ़ कहे जाने वाले नागपुर में निकाय चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते जिले में खूब तैयारियां चल रही हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार है और पार्टी अपने बलबूते 100 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखते हुए प्रचार कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ पर जेटली ने कहा देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है आतंकवाद

 

बीजेपी पूरी तैयारी में है लेकिन नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय में बीजेपी के पोस्टरों में पीएम मोदी गायब हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं में पूरे शहर में पार्टी पोस्टर चिपकाए हैं लेकिन उनमें पीएम मोदी नदारद हैं। पोस्टर में पीएम मोदी की जगह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी को जगह दी गई है। एक स्थानीय नेता ने कहा, “चूंकि ये निकाय चुनाव, हमने पोस्टरों पर नागपुर के नेताओं को जगह दी है।”

इसे भी पढ़िए :  जब सभी राजनीतिक दल बैलेट पेपर से चुनाव चाहती है, तो चुनाव आयोग का EVM पर जोर क्यों?- केजरीवाल

 

हालांकि, कुछ लोगों का मानना है इसके पीछे कुछ और कारण भी हो सकता है क्योंकि नागपुर आरएसएस का गढ़ माना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  बूंद बूंद को तरसेगा पाक, भारत ने पानी रोकने की शुरू की कवायद