नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देशभर में आज(26 जनवरी) गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।
राजधानी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के हजारों जवान कड़ी चौकसी कर रहे हैं। इस दौरान गुप्तचर जानकारी के मद्देनजर विशेष जोर हवाई आधारित खतरों को निष्क्रिय करने पर रहेगा। ऐतिहासिक राजपथ पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होने वाली सैन्य ताकत देखेंगे।
हाल में आई गुप्त सूचना के मद्देनजर ये बताया गया कि हो सकता है कि लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी समूह हेलीकाप्टर चार्टर सेवाएं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करते हुए हवा के जरिए हमले की योजना बना रहें हो, इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कड़ी सतर्कता रख रही है।