गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, छावनी में तब्दील हुई राजधानी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देशभर में आज(26 जनवरी) गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जगह-जगह बैरिकेट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस नेता का आरोप ‘गोरक्षा की बात करने वाले RSS की गौशाला में मरीं सबसे ज्यादा गायें’

राजधानी में पुलिस और अर्धसैनिक बल के हजारों जवान कड़ी चौकसी कर रहे हैं। इस दौरान गुप्तचर जानकारी के मद्देनजर विशेष जोर हवाई आधारित खतरों को निष्क्रिय करने पर रहेगा। ऐतिहासिक राजपथ पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की प्रदर्शित होने वाली सैन्य ताकत देखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  चीन प्रदूषण में दिल्ली को दे रहा मात, हमे सीखने की जरूरत

हाल में आई गुप्त सूचना के मद्देनजर ये बताया गया कि हो सकता है कि लश्करे तैयबा जैसे आतंकवादी समूह हेलीकाप्टर चार्टर सेवाएं और चार्टर उड़ानों का इस्तेमाल करते हुए हवा के जरिए हमले की योजना बना रहें हो, इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कड़ी सतर्कता रख रही है।

इसे भी पढ़िए :  2 लाख में बिकता था एक बिचौलिया, कराता था आर्मी भर्ती पेपर लीक, पढ़ें-जब खुली पोल तो क्या हुआ?