पाण्डेय का इशारा शोलापुर से BJP के सांसद और महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन मंत्री सुभाष देशमुख की ओर था। देशमुख ने सितंबर में ही शोलापुर के अंदर भारत के पहले शरीया इस्लामिक बैंकिंग सेवा का उद्घाटन किया था। देशमुख के लोकमंगल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने ब्याज रहित बैंकिंग सेवा की शुरुआत की। इस पैसे को अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले जरूरतमंदों के बीच जीरो फीसद ब्याज दर पर बांटे जाने की योजना है। पाण्डेय ने आरोप लगाया कि मोदी का ‘हिंदुत्व नकाब’ अब हर किसी के सामने है। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी का असर देश में मोदीबंदी के रूप में दिखेगा।
महासभा के सदस्यों ने PM मोदी पर ‘फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा, ‘सीमा पार से निर्यात हो रहे आतंकवाद में तेजी आई है। हर दिन सीमा पर होने वाले हमलों में हमारे जवान मर रहे हैं। अगर सच में कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुआ, तो देश को इससे कोई फायदा नहीं पहुंचा।
PM मोदी को ‘आक्रामक’ समर्थकों को निशाना बनाते हुए पाण्डेय ने कहा, ‘इन लोगों ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का विरोध करने वाले लोगों को देशद्रोही कहकर देश भर में डर का मनोविज्ञान कायम कर दिया है। ऐसे में नकद की कमी के कारण काफी असुविधा झेल रहे आम आदमी के पास इस योजना का गुणगान करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचा है।