प्यार की निशानी ‘ताजमहल’ के दीदार के लिए अब समय निर्धारित होने जा रहा है। जी हाँ बहुत जल्द अब ताजमहल देखने के लिए घंटे तय किए जाएंगे। और इस सब की वजह है दिन पर दिन आने वाले पर्यटकों की बढ़ती भीड़। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) इस पर तेजी से काम कर रहा है। शायद अब ताजमहल के दीदार को आए पर्यटकों के अब चार फेज़ तैयार किए जाएंगे जिसके अंतरगर्त हर फेज़ के लिए अलग अलग रंग की टिकिट होगी ताकि एक फेज़ के पर्यटक दूसरे फेज़ के पर्यटकों के साथ घुल मिल ना सकें। और हर फेज़ में पर्यटकों को 4-5 घंटे ठहरने की इजाजत दी जाएगी।
वीडियो देखिए – भारत में ISIS सरीखा वीडियो
एएसआई के फैसले का कारण अत्यधिक भीड़ जिसके कारण ना सिर्फ ताज परिसर में व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी होती है बल्कि पर्यटकों को भी दिक्कत होती है। एएसआई शायद इसके बाद अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमने जाने वाले भीड़ के लिए भी इसी तरह समय सीमा निर्धारित की जाए।
दरअसल सोमवार को ताज ताज ट्रेेपिज्यम जोन (टीटीजेड) की सुवाई के दौरान चीफ टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने एएसआई की तरफ से वकील एडीएन राव से सवाल किया था कि ताजमहल परिसर में क्या पर्यटकों के लिए कोई समय सीमा है। जिस पर एडीएन राव ने यह पूरी जानकारी कोर्ट को दी।
इसे भी पढ़िए- बोल्ट ने सेक्स करके मनाया जीत का जश्न ! देखिए तस्वीरें
इसे भी पढ़िए- दक्षिण कश्मीर में पूरी अराजकता, थानों का हाल जानकर हैरान हो जाएंगे आप