शीना वोरा हत्याकांड में नया मोड़, ड्राइवर श्यामवर राय बना सरकारी गवाह

0

दिल्ली।  चर्चित शीना वोरा हत्याकांड में विशेष सीबीआइ अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व कार चालक श्यामवर राय को वादा माफ गवाह बनाए जाने को स्वीकृति दे दी। विशेष न्यायाधीश एचएस महाजन ने राय की ओर से क्षमादान के लिए दी गई अर्जी को भी स्वीकार कर लिया। राय के सरकारी गवाह बनने से हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, उसके सहयोगी पूर्व पति संजीव खन्ना और वर्तमान पति पीटर मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिलेक्ट हुए 60 प्रतिशत लोगों ने BSF ज्वॉइन करने से किया इनकार, वजह जानकर चौंक जाएंगे

24 अप्रैल, 2012 को स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उसने अपनी ही बेटी शीना वोरा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में इंद्राणी का पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक श्यामवर राय ने भी साथ दिया था। राय ने मुंबई के निकट रायगढ़ के जंगल में शीना की लाश जलाने और अवशेष नष्ट करने में भी अहम भूमिका निभाई थी। राय इस मामले में गिरफ्तार होने वाला पहला अभियुक्त था। पिछली साल अगस्त में अन्य मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने शीना वोरा हत्याकांड से पर्दा उठाया था।

इसे भी पढ़िए :  कैलाश विजयवर्गीय बोले- कॉमेडी सर्कस के हीरो जैसी हैं राहुल गांधी की हरकतें