राष्ट्रपति चुनाव : क्या ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधन को कैंडिडेट बनाएगी एनडीए

0
राष्ट्रपति

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बीजेपी की ओर से गठित कमिटी के सदस्यों ने एनसीपी चीफ शरद पवार और टीडीपी लीडर एन चंद्रबाबू नायडू से संपर्क किया है। इसका मकसद राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए कैंडिडेट को लेकर सहमति का दायरा बढ़ाना है। इस बीच, संभावित एनडीए कैंडिडेट को लेकर अटकलबाजी लगातार जारी है। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख और ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर ई श्रीधरन के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि, कुछ राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गैर राजनीतिक शख्स को एनडीए की ओर से मैदान में उतारने की संभावना कम ही है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए केजरीवाल के मंत्री ने क्यों कहा शीला दीक्षित को मोदी की चाची ?

बता दें कि बीजेपी की ओर से अभी तक किसी भी संभावित उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। पार्टी चीफ अमित शाह भी यह कह चुके हैं कि बिना व्यापक विचार-विमर्श के किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया जाएगा। शहरी विकास मंत्री और बीजेपी की कमिटी के सदस्य एम वेंकैया नायडू ने पवार से फोन पर संपर्क किया और जल्द ही दोनों की मुलाकात भी हो सकती है। वहीं, माना जा रहा है कि टीडीपी चीफ नायडू ने राष्ट्रपति कैंडिडेट को लेकर कोई खास पसंद जाहिर नहीं की है और वह पीएम की ओर से बढ़ाए गए किसी भी नाम पर विचार करने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के इस मंत्री को एयर इंडिया के पायलट ने सुनाई खरी-खोटी, पढ़िए पूरी खबर

श्रीधरन के नाम पर अटकलों के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को वीआईपी हस्तियों की उस लिस्ट को संशोधित किया, जिन्हें कोच्चि मेट्रो के शनिवार को होने वाले उद्घाटन के दौरान पीएम के मंच पर मौजूद होना है। इसके बाद गेस्ट की सूची को लेकर उपजा विवाद थमता नजर आ रहा है। संशोधित लिस्ट में कोच्चि मेट्रो प्रॉजेक्ट के मुख्य कर्ताधर्ता श्रीधरन को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, विपक्ष के लीडर रमेश चेन्नीथला भी मोदी के साथ मंच पर होंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली से गायब सोनू बांग्लादेश में मिला, आज होगी घर वापसी