ED के छापे में खुलासा, BSP के खाते में 104 करोड़ जमा, मायावती के भाई का अकाउंट भी जब्त

0
ED

नोटबंदी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रहीं बीएसपी प्रमुख मायावती खुद बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने सोमवार की सुबह दिल्ली के करोलबाग स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पर छापेमारी की। यह छापेमारी देर शाम तक चलती रही। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के एक खाते में 104 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा मायावती के भाई आनंद कुमार के खाते में 1.43 करोड़ रुपये जमा किए जाने की रसीद भी मिलने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी एक पागलपन का फैसला हैं: राम जेठमलानी

सूत्रों ने बताया कि, ‘ईडी को सूचना मिली थी कि यूबीआई की इस शाखा में हर दिन 15 से 20 करोड़ रुपये जमा हो रहे हैं। जिसके बाद निदेशालय ने छापेमारी की। अकाउंट में जिन पैसों के बारे में पता चला है वो सब नोटबंदी की घोषणा के बाद जमा करवाए गए हैं।’ ईडी ने बैंक से इन दोनों खातों का पूरा ब्योरा मांगा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज और बैंक खातों के केवाईसी दस्तावेज देने को भी कहा है। ईडी की छापेमारी पर बीएसपी नेताओं या पार्टी अधिकारियों से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इसे भी पढ़िए :  मायावती की अखिलेश को चुटकी, 'सपा मुखिया का बबुआ मारा-मारा घूम रहा है'

सूत्रों के मुताबिक बीएसपी के खाते में 23 दिनों के भीतर 103 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं> जबकि पूरे साल सिर्फ 33 करोड़ रुपए ही जमा हुए थे। दोनों खातों में रकम 8 नवंबर यानी नोट बंदी के बाद जमा की गई और ये पैसे टुकड़ों में जमा किए गए। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है। अब इनकम टैक्स विभाग यह जांच करेगा कि इन दोनों खातों में मौजूद रकम कितनी सही है। बता दें, अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  रॉबर्ट वाड्रा की मां की सुरक्षा सरकार ने ली वापस