मुखपत्र सामना में पीएम के भाषण पर कटाक्ष

0

महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सामना में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से पीएम के भाषण को लेकर लिखा गया है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना भाषण दुनिया के लिए संबोधित किया है। कश्मीर पर दिए पीएम के भाषण पर इसमें लिखा है, ‘न गोली से न गाली से बल्कि गले लगाने से कश्मीरियों की समस्या का हल होगा’ सचमुच यह महान विचार है।

इसे भी पढ़िए :  बॉर्डर पर अब रखी जाएगी सैटेलाइट से नजर

इस बात का आश्चर्य है कि अभी तक यह किसी को क्यों नहीं सुझा?द्धव ने लिखा, इस विचार को अमल में लाने के लिए कश्मीर से धारा 370 खत्म करो, जिससे देश के लोग कश्मीर जाएंगे और वहां के लोगों को गले लगाएंगे। सैनिकों बंदूक छोड़ो और कश्मीरियों को गले लगाओ।’

इसे भी पढ़िए :  पाक कलाकारों पर टिप्पणी को लेकर सलमान के समर्थन में आए अबु आजमी, शिवसेना-मनसे ने की आलोचना

Click here to read more>>
Source: firstpost