नये साल से दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन हो जाएंगे पूरी तरह कैशलेस

0
10 मेट्रो स्टेशन

नोटबंदी के बाद से कैशलेस इकॉनमी और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रही सरकार के आह्वान के बीच दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन अब 1 जनवरी से पूरी तरह कैशलेस होने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बापू को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचीं कई बड़ी हस्तियां, शास्त्री को भी किया याद

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि रोहिणी ईस्ट, रोहिणी वेस्ट, एमजी रोड, मयूर विहार फेज 1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी वेस्ट, नोयडा सेक्टर 15, नेहरू प्लेस और कैलाश कालोनी स्टेशन पर 1 जनवरी से नकदी लेन-देन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि इन इन मेट्रो स्टेशन सेआप कैश रुपये देकर काउंटर से टिकट नहीं खरीद सकेंगे। इन स्टेशनों पर अब से स्मार्ट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के जरिये ही टिकट खरीदा जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली मेट्रो में बमपर भर्ती, इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन