नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार(23 दिसंबर) को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से गरीबों पर जबरदस्त चोट पड़ी है।
राहुल ने कहा कि नोटबंदी के कारण अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। लेकिन हमें दो मिनट भी सौ लोगों की याद में संसद परिसर में खड़ा नहीं होने दिया गया। जबकि हम सब लोगों को उनकी याद में एक साथ खड़े होकर शोक व्यक्त करना चाहिए था।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मोदी जी से सिर्फ तीन मांग की थी। कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ और अनाज का सही दाम, लेकिन मोदी जी ने हमारी अपील को नजरअंदाज कर दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोगों से मनरेगा छीन लिया। हिंदूस्तान के मजदूरों का मजाक उड़ाने हुए कहा कि वे गड्ढे खोदते हैं।
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उनके सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मैंने उनसे दो तीन सवाल पूछे जिसके जवाब नहीं दिए गए लेकिन जो सवाल पूछ रहे थे उसका मजाक उड़ाया गया।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दो भागों में बांट रखा है। एक तरफ हिंदुस्तान के सुपर अमीर एक प्रतिशत लोग यानि 50 परिवार हैं, वहीं दूसरी तरफ 99 फीसदी गरीब लोग हैं। पिछले ढाई साल में नरेंद्र मोदी सरकार ने 1 फीसदी लोगों को फायदा पहुंचाया है।