गुजरात में अवैध तरीके से शराब पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार रात 261 से ज्यादा लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में कई बड़े बिजनसमैन, महिलाएं और हाई-प्रोफाइल लोग शामिल थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इनमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर चिरायु अमीन भी थे।
पुलिस ने इन लोगों को वडोदरा के सेवासी स्थित एक फॉर्महाउस से पकड़ा। ये लोग एक शादी कार्यक्रम में शरीक हुए थे जहां शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में 134 महिलाएं, 125 पुरुष और 2 ब्रिटेन के नागरिक शामिल हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद इन्हें थाने ले जाया गया और शुक्रवार सुबह इन लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस ने फॉर्महाउस के मालिक जितेंद्र शाह और उनके बेटे के खिलाफ शराब जमाखोरी और उसके इस्तेमाल को लेकर गुजरात सरकार के नए अध्यादेश के तहत मामला दर्ज किया है। वडोदरा रूरल के एसपी सौरभ तोलांबिया ने बताया कि पुलिस ने रेड के दौरान 80 कारें भी जब्त कीं। इसके अलावा शराब की 103 बोतलें और बीयर की 116 बोतलें मिलीं। एक सूचना के आधार पर महिला पुलिस बल समेत पुलिस की पांच टीमों ने फॉर्महाउस पर छापा मारा था।