Use your ← → (arrow) keys to browse
Gujarat: Police detain more than 200 people from a farmhouse, where illegal liquor was being served during a wedding party, near Vadodara. pic.twitter.com/RCIedmS76n
— ANI (@ANI_news) December 23, 2016
गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है। राज्य सरकार के नए कानून के मुताबिक, शराब पीने पर तीन साल तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा जिस फॉर्महाउस में शराब परोसी गई है, उसके मालिकों को 10 साल तक की सजा हो सकती है।
चिरायु अमीन गुजरात के प्रमुख उद्योगपति हैं। वह फार्मास्युटिकल ग्रुप अलेंबिक लिमिटेड के चेयरमैन हैं। उनकी कंपनी का टर्नओवर 1200 करोड़ रुपये का है। आईपीएल के कमिश्नर के अलावा वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस-प्रेजिडेंट भी रह चुके हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse