63 बच्चों के मौत पर बोले केशव, दोषियों के खिलाफ होगी सख्‍त कार्रवाई

0
63 बच्चों के मौत पर बोले केशव, दोषियों के खिलाफ होगी सख्‍त कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाबा राघवदास अस्पताल (BRD ) में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप होने से 63 बच्चों की मौत हो गई है। वही उत्‍तर प्रदेश के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार लोगों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। वहीं यूपी सरकार के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के लिए गठित की गई कमेटी आज शाम तक रिपोर्ट दे देगी।

इसे भी पढ़िए :  सातवां वेतन आयोग : इस राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

वही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इन मौतों पर गहरा दुख प्रकट किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस भयावह त्रासदी से बड़ा दुख हुआ है और उन्हें उन बच्चों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है जो प्रशासन की गंभीर लापरवाही और ढीठ आचरण के शिकार बन गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इस अपराध का तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों पर मामला दर्ज करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा समूह भारतीयों का: रिपोर्ट