आरबीआई की तरफ से बैंक खाताधारकों के लिए राहत भरी खबर आ रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही कैश लिमिट की सीमा खत्म कर सकती है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि पुराने नोट के बदले नए नोट लाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
इस समय सेविंग बैंक खातों से एक हफ्ते में 24000 रुपये और महीने में 96,000 रुपये निकालने की अनुमति है। एटीएम से 1 दिन में वर्तमान में एक बार में ही 24000 रुपये निकाला जा सकता है।
गौरतलब है कि RBI ने हाल ही में एटीएम से निकासी सीमा को बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रति दिन कर दिया लेकिन बचत बैंक खातों के लिए 24000 रुपए की साप्ताहिक निकासी सीमा को बनाए रखा है।
वहीं करंट अकाउंट के लिए साप्ताहिक नकदी निकासी सीमा एक लाख रुपए पर बनाये रखी गयी। दास ने कहा कि यह पूरी तरह रिजर्व बैंक का फैसला होगा और वही हालात को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय करेगा।
अगले पेज पर देखिए – नोटबंदी पर कोबरापोस्ट की खास पड़ताल