गुरमेहर की मां ने वायरल हुए वीडियो को बताया गलत, कहा- वीडियो में दिखाई गई बेटी मेरी नहीं

0
source : आजतक

डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन एक नई प्रतिक्रिया सामने आती है। अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कार में शराब के नशे में धुत लड़की डांस करती दिखाई दे रही है। लेकिन अभी इस वीडियो की पूरी तरीके से पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी और विरोधी इस वीडियो को ‘गुरमेहर की सच्चाई’ बताते हुए ट्रेंड करा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  गुरमेहर कौर विवाद: जावेद अख्‍तर पर बबिता फोगाट का पलटवार, कहा- देशभक्ति किताबों से नहीं आती

गुरमेहर की मां राजविंदर ने इस वीडियो को बकवास करार देते हुए कहा कि वीडियो में दिखाई जा रही लड़की उनकी बेटी नहीं है। राजविंदर ने कहा कि गुरमेहर के कई दोस्त और रिश्तेदार इस वीडियो को देखकर उन्हें कॉल कर रहे हैं और इ

इसे भी पढ़िए :  बार बालाओं के साथ अश्लील डांस का वीडियो वायरल, तीन पुलिसवाले सस्पेंड
source : आजतक

गौरतलब है कि गुरमेहर कौर के पिता करगिल शहीद मंदीप सिंह 14 राष्ट्रीय राइफल में कंपनी कमांडर थे और 1999 में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उस समय गुरमेहर दो साल की थीं।

इसे भी पढ़िए :  आज से राजनाथ सिंह दो दिन के लिए कश्मीर दौरे पर