Happy Mothers Day: गिफ्ट के अलावा यह खास मैसेज भेजकर अपनी मम्मी को करें खुश

0
मदर्स डे

मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार मदर्स डे यानि के मातृत्व दिवस 14 मई को मनाया जाएगा। यह दिन मां के प्रति सम्मान और आदर जताने का दिन होता है। वैसे मां का सम्मान तो हर दिन किया जाना चाहिए लेकिन यह दिन समाज में मां के प्रभाव को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। मदर्स डे हर साल हर अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। आज हर जगह मदर्स डे मॉर्डन तरीके से मनाया जाने लगा है। बता दें ​कि मदर्स ​46 देशों में मनाया जाता है। इस को खास बनाने के लिए बच्चे अपनी मां को गिफ्ट, फूल, कार्ड देते हैं ताकि उनके लिए यह दिन हमेशा यादगार रहे। बदलते दौर में मदर्स डे को सेलिब्रेट करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और इसी वजह से बाजारों में गिफ्ट शॉप पर इसके लिए खास तैयारी की जाती है। इस मौके लिए हर साल खास और नए-नए गिफ्ट देखने को मिल रहे हैं। अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए कई बच्चे कुछ क्रिएटिव भी करते हैं। इसके अलावा संदेश भेजने का चलन भी काफी मायने रखता है। इसलिए यह मदर्स डे आप यह मैसेज भेज कर अपनी मांं को स्पेशल फील करा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नशे में धुत्त पाए गए इंडियन एयरलाइंस के 122 पायलट

प्यार करना कोई तुम से सीखें

प्यार करना कोई तुम से सीखें

तुम ममता की मूरत ही नहीं

सब के दिल का एक ​टुकड़ा हो

इसे भी पढ़िए :  इस सांसद ने अनोखे अंदाज में किया नोटबंदी का विरोध, देखें तस्वीरें

मैं कहती हूं मां

तुम हमेशा ऐसे ही रहना।

एक हस्ती जो जान है मेरी

जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी

रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे

क्योंकि वह कोई और नहीं

मां है मेरी।

मन की बात जान ले जो

आंखों से पढ़ ले जा

दर्द हो चाहे खुशी

आंसूओं की पहचान करने जो

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी : पढ़िए इन दिनों गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं लोग

वो हस्ती जो बेपहना प्यार कर

मां ही तो है जो बच्चों के लिए जिए।

हैप्पी मदर्स डे।

मां बाप की एक दुआ जिंदगी बना देती है

मगर खुद रोएगी आप को हंसा देगी

कभी भूल कर भी मां का ना रूलाना

एक छोटी सी बूंद पूरी धरती हिला देगी।

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको

आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको

दर्द कभी न देना उस खुदा को

खुदा भी कहता है मां जिसे।

हर कलाकार अपनी कला को अपना ही नाम देता है

पर मां जैसा कोई नहीं है

जो जनम देकर नाम पिता का देती है

हैप्पी मदर्स डे।