दिल्ली
गोरक्षा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल में दिये गये बयान को लेकर आज यहां अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन पूजा पाठ का आयोजन किया गया।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने इस मौके पर गोरक्षा के संबंध में दिये गये बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गो रक्षक को असामाजिक व आंतकी बताया है। उनका यह बयान उनके भ्रमित होने का संकेत देती है। प्रधानमंत्री देश के हिंदू हितों के बारे में सोचे जिसके लिए हिन्दू महासभा ने आज शारदा रोड स्थित करालय पर बुद्घि-शुद्घि हवन पूजा पाठ का आयोजन किया है।
हिन्दू महासभा उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा पिछले 68 सालों से कभी राम मन्दिर के नाम पर कभी समान नागरिक संहिता तो कभी धारा 370, हिन्दी आंदोलन, गांधी हत्या प्रकरण और अब गौ माता के रक्षकों को भक्षक की उपाधि देकर देश के समस्त हिन्दुओं के साथ विश्वासघात की राजनीति करने में लगी है।