दिल्ली
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अरिंदर सिंह आज गुस्से में संगत पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने सत्तारूढ़ अकाली दल के सदस्यों के कथित रूप से कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘‘फर्जी’’ मामले दर्ज करने को लेकर अधिकारियों को चेतावनी थी।
एक पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि ‘हलके विच कैप्टन’ कार्यक्रम के दौरान करीब 4000 से अधिक लोगों ने 2873 शिकायतें दर्ज कराईं जिनमें से 60 प्रतिशत शिकायतें ‘‘फर्जी प्राथमिकियों’’ संबंधी हैं।
अमरिंदर सिंह भूमि संबंधी एक विवाद के मामले को लेकर एक स्थानीय निवासी बलदेव सिंह की शिकायत सुनने के बाद गुस्से में पुलिस थाने पहुंचे।
अमरिंदर ने कहा, ‘‘उनकी शिकायत दर्ज करने और मामले को सुलझाने के बजाए संगत मंडी थाना ने थाने में उसके खिलाफ एक फर्जी प्राथमिकी दर्ज की।’’ प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने बलदेव को उनके साथ तत्काल पुलिस थाने चलने को कहा जहां उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी एवं डीएसपी से मुलाकात करके यह मामला उठाया जिन्होंेने उन्हें ‘‘आश्वासन’’ दिया कि इस मामले को 10 दिन में सुलझा लिया जाएगा।
अमरिंदर ने पुलिस अधिकारियों से कहा, ‘‘आपने जो वर्दी है, उसका सम्मान कीजिए और आप उस अकाली दल के सदस्यों के कहने पर कोई अन्याय नहीं होने दें जिनके दिन अब गिनती के बचे हैं।’’