जवान को छुड़ाने के लिए अब ये कदम उठाने वाले हैं मोदी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

29 सितंबर को LoC पार कर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही चव्हाण लापता हैं। 2 अक्टूबर को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया था कि डीजीएमओ के माध्यम से चव्हाण की रिहाई की कोशिश की जा रही है। पर्रिकर ने यह भी कहा था कि फिलहाल माहौल तनावपूर्ण है इसलिए रिहाई में थोड़ा वक्त लग सकता है।

भारत सर्जिकल स्ट्राइक और जवान के लापता होने के बीच संबंध होने की बात को पहले ही खारिज कर चुका है। सेना ने कहा था कि इस तरह अनजाने में सीमा पार कर जाने की घटना कोई नई नहीं है। सेना को भरोसा था कि महाराष्ट्र के रहने वाले जवान चव्हाण को पाकिस्तान वापस कर देगा। एक सूत्र ने बताया कि अब जबकि पाकिस्तानी सेना की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल रहा है, तो मामला पाक के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का गुणगान करने वाला बीजेपी का बड़ा नेता 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार

पाकिस्तान ने शुरुआत में इस बात से इनकार कर दिया था कि चव्हाण उनकी कस्टडी में हैं। हालांकि 13 अक्टूबर को भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने इसे स्वीकार किया है कि चव्हाण उनके कब्जे में हैं और उनसे पूछताछ हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  40 मिनट तक ममता का विमान काटता रहा एयरपोर्ट का चक्कर, TMC का आरोप मारने का था षड्यंत्र

भारतीय विदेश मंत्रालय पहले से ही पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को राजनयिक सहायता दिलाने की कोशिश कर रहा है। जाधव को मार्च में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान ने जाधव पर भारतीय जासूस होने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने इस मामले में भारत की तरफ से हुए 6 प्रयासों का कोई जवाब नहीं दिया है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान पर मेहरबान हुआ भारत, 1 अरब डॉलर की मदद का किया ऐलान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse