सोशल मीडिया पर सरकार की पैनी नजर, फेसबुक से 8,290 खातधारकों की मांगी जानकारी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। विश्व की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार से खाताधारकों और अन्य सामग्रियों के संबंधित मिलने वाले अनुरोधों की दर में तेजी से हो रहा है।

कंपनी की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक को 2016 की पहली छमाही में भारत सरकार की तमाम एजेंसियों से करीब 8,290 खाताधारकों के बारे में 6,324 आग्रह मिले हैं। जबकि जुलाई-दिसंबर, 2015 की अवधि में भारतीय एजेंसियों ने 7,018 एकाउंट के बारे में 5,561 आग्रह भेजे थे।

इसे भी पढ़िए :  कई गुना बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना में शामिल हुई कलवरी श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी 'खांदेरी'

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिका ने जनवरी से जून, 2016 के दौरान 38,951 यूजर्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 23,854 आग्रह कंपनी को भेजे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में हिंसा जारी रखने के लिए यहां से आ रहे हैं पैसे...

फेसबुक के अनुसार, हालांकि खाताधारकों से संबंधित जानकारियां मांगे जाने में वैश्विक स्तर पर 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछली छमाही में जहां फेसबुक को वैश्विक स्तर पर इस तरह के 46,710 अनुरोध मिले थे, वहीं 2016 की पहली छमाही में 59,229 अनुरोध मिले।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाला: अदालत ने नवीन जिंदल को विदेश जाने की अनुमति दी