नोटबंदी: रातों रात करोड़पति बन गया ये मजदूर – पढ़िए ये कैसे हुआ

0
नोटबंदी

जामनगर: नोटबंदी के बाद दूसरे के खाते में पैसे जमा होने का सिलसिला थमा नहीं है। बिहार के बेतिया में एक मजदूर रातों रात करोड़पति बन गया और उसके खाते में एक करोड़ 17 लाख रुपये जमा हो गए। बिहार में बेतिया के रहने वाले गुजरात के जामनगर में रिलायंस की रिफायनरी में बतौर बेल्डर का काम करने वाले बद्री साहनी को 16 हजार रुपया महीना तनख्वाह मिलती है। बद्री करीब दो महीने से बेतिया के नौतन के डाबरिया में अपने घर पर रहे हैं।

बद्री का खाता जामनगर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है। छुट्टी में घर आए बद्री शुक्रवार को बैंक से जब पैसा निकालने गए तो पता चला कि उनके खाते में एक करोड़ 17 लाख रुपये जमा है। अपने खाते में इतनी रकम देख बद्री चौंक गए और इसकी जानकारी बेतिया के डीएम को दी।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू की पार्टी भगोड़ों और दलबदलुओं का समूह: बादल

बेतिया पुलिस ने इस बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस तरह बद्री के खाते में एक करोड़ से ज्यादा की रकम आ गई। बद्री साहनी के खाते को फ्रिज कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  रॉबर्ट वाड्रा और बीजेपी MLA के बीच 'शक्तिमान' की मौत को लेकर एयरपोर्ट पर हुई लड़ाई