आजकल पाकिस्तान की सरकार, केरल के भारतीय हैकर्स मल्लू साइबर सोल्जर्स से खासा परेशान है। मल्लू साइबर सोल्जर्स पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाव दे रहे हैं। दो दिन पहले ही मल्लू सोल्जर्स के हैकर्स ने पाकिस्तान की 200 वेबसाइट हैक कर ली हैं। इसमें पाक सरकार की म्यूनिसिपल सर्विस प्रोग्राम की वेबसाइट भी शामिल है। दो महीने पहले मल्लू सोल्जर्स के हैकर्स पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट भी हैक कर देश का तिरंगा फहरा चुके हैं।
कौन है इन सोल्जर्स का लीडर
केरल के 10 से 15 युवाओं का ग्रुप है मल्लू साइबर सोल्जर्स। 2016 से ये ग्रुप लगातार काम कर रहा है। ग्रुप के लीडर रुबेन किंग हैं। रुबेन की तरह से ही ग्रुप में टिंटुमोन केबी, पॉयोन ऑपरेटर, इंडकोड, लेविन फ्रीकी, ओकेन राकेश, जोजो जोजो, स्पेशेश हैकी, लोककीमन और एडू सदस्य की तरह से काम कर रहे हैं। ये सभी काल्पनिक नाम हैं। सभी सदस्य पर्दे के पीछे रहकर ही काम करते हैं। ये सभी छात्र मालूम होते हैं।
हैक वेबसाइट पर बजाया देशभक्ति गीत
मल्लू सोल्जर्स ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पर भेजी एक पोस्ट में पाकिस्तान की 200 वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है। पोस्ट में रुबेन किंग ने कहा है कि हमने 19 मार्च को पाक की 200 वेबसाइट हैक कर ली हैं। हैक करने के बाद वेबसाइट पर मल्लू साइबर सोल्जर्स नाम से फोटो अपलोड कर दी है। साथ ही कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा ये जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा गाना भी अपलोड किया है। हैक की गई वेबसाइट में सर्जिकल आइटम सप्लायर्स, स्पोटर्स, एजूकेशन, ब्यूटी सहित कई दूसरे क्षेत्रों से जुड़ी वेबसाइट मल्लू सोल्जर्स ने हैक की हैं।
अगले पेज पर पढ़िए- हैकिंग का बदला हैकिंग से