पुणे: पुणे में इंसानियत और रिश्ते की मर्यादाओं को तार तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी मां के साथ ना सिर्फ़ अश्लील हरकत की बल्कि रेप करने की भी कोशिश की। घटना जिले की बिबवेवाड़ी इलाके की है। रविवार को शाम 8:30 बजे 39 वर्षीय शख्स नशे की हालत में घर पहुंचा तो उसकी मां डिनर कर रहीं थीं। युवक पेशे से ड्राइवर है। युवक ने शराब के नशे में अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए अपनी मां के सामने ही कपड़े उतारने शुरू कर दिए।युवक की मां की उम्र 58 वर्ष है।
मां ने उसे कपड़े पहनने के लिए कहा, लेकिन वह मां की तरफ बढ़ा और मां के ऊपर आ गया।मां ने भी अपने बचाव में कोई कोताही न बरतते हुए पास पड़ा बर्तन उठाकर उसे मारा। बर्तन से चोट लगते ही वह हट गया और मां उसे घर में बंद कर पुलिस स्टेशन पहुंच गई और उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई।उसके बाद रात जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पहुंची तो वह नशे की वजह से बेहोश था। पुलिस ने रातभर इंतजार किया, लेकिन सोमवार सुबह तक उसे होश नहीं आया। पुलिस ने उसे जगाया और दोपहर तक कस्टडी में लिया।
अगले पेज पर पढ़िए- शराब के चलते बीवी भी छोड़ कर जा चुकी है