पुणे के एक नीजी इंजिनीयरिंग कॉलेज के 2 छात्रों ने अपनी ही कॉलेज की छात्रा को झांसा देकर 2 बार रेप को अंजाम दिया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा इस जुर्म में इनका साथ देने वाले एक सहयोगी पर पीड़ित छात्रा की स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करने का मामला भी दर्ज किया गया है।
19 साल की पीड़ित छात्रा, कंप्यूटर इंजिनियरिंग में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा शहर के बाहर किराए के घर में अपनी बहन के साथ रहती थी। उसकी बहन भी उसी कॉलेज में पढ़ती है। 18 अक्टूबर की दोपहर वह कॉलेज से वापस आ रही थी जब इनमें से एक संदिग्ध उसके पास पहुंचा। पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘कॉलेज में प्रैक्टिकल सब्मिट करने का बहाना बनाकर उसने छात्रा की मदद मांगी। छात्रा तुरंत अपनी परीक्षा खत्म करके आई थी। वह उस छात्र को नहीं जानती थी इसलिए पहले तो उसने संकोच किया। हालांकि काफी बहलाने फुसलाने के बाद उसने उसकी बात मान ली और फाइल सब्मिट करने में उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गई।’
अगली स्लाइड में पढ़े दूसरी बार भी झांसा देकर किया छात्रा से रेप।