पाकिस्तान सरकार ने एक नई घोषणा की है कि बहुत जल्द पाकिस्तान सेना प्रमुख राहील शरीफ को बदलकर अब नया सेना प्रमुख बनाया जाएगा। वर्तमान सेना के प्रमुख राहील शरीफ की जगह पाकिस्तान सरकार नया सेना प्रमुख नियुक्त करने जा रही है।
पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री ने बताया कि हफ्ते या दस दिनों में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति होगी। राहील शरीफ नंवबर में रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले राहील ऐलान कर चुके हैं कि वह दूसरी बार इस जिम्मेदारी को संभालना नहीं चाहते हैं। लेकिन पाक सरकार ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उनकी जगह कौन लेगा। माना जा रहा है कि सरकार दबाव में है और इसी के चलते हड़बड़ी में नए सेना प्रमुख का नाम नहीं लेना चाहती है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पाकिस्तान की एसोसिएट प्रेस ने बताया कि दस दिनों में पाक सरकार नए सेना प्रमुख पर बने सस्पेंस को हटा देगी। पाक सरकार के राज्य मंत्री तारिक फज्ल चौधरी ने नए सेना प्रमुख की बात कही है। राहील शरीफ ने कई महीनों पहले कह दिया था कि वह जनरल असफाक परवेज कयानी की तरह दूसरी बार सेना प्रमुख के पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं।
पाकिस्तान में नए सेना प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री करता है, लेकिन इस बार इस कार्य के लिए रिटायर होने वाला सेना प्रमुख सुझाव दे सकता है। कहा जा रहा है कि नवाज नए सेना प्रमुख का नाम इसलिए नहीं बता रहे हैं, क्योंकि ऐसा करने पर देश को आंतरिक और बाहरी तौर पर सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है। पाकिस्तान के कानून के अनुसार नवाज शरीफ को किसी भी सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल को सेना प्रमुख बनाने का अधिकार है। इसके लिए यह भी जरूरी नहीं कि सेना प्रमुख चुनते वक्त उनकी वरिष्ठता का ध्यान रखा जाए।