विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे से बलात्कार मामले में लंदन के इक्वाडोर दूतावास में होगी पूछताछ

0

दिल्ली
विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ बलात्कार के एक आरोप की जांच कर रहे स्विस अधिकारी असांजे से यहां स्थित इक्वाडोर दूतावास में पूछताछ करेंगे जहां उन्होंने 2012 से ही शरण ले रखी है।

इक्वाडोर के अटॉर्नी जनरल ने एक दस्तावेज दिया है जिसमें लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में असांजे से पूछताछ के स्विस अधिकारियों के अनुरोध पर सहमति जतायी गई है जहां विकीलीक्स संस्थापक असांजे ने 2012 से शरण ले रखी है।

44 वर्षीय असांजे ने 2012 में लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में शरण मांगी थी।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम के समर्थकों ने बुक किया आधा विमान, रास्ते में जमकर हंगामा

इक्वाडोर में ‘गार्जियन’ को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘आने वाले सप्ताह में ब्रिटेन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में कार्यवाही के लिए एक तिथि तय की जाएगी।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘चार वर्ष से अधिक समय तक इक्वाडोर की सरकार ने जूलियन असांजे से पूछताछ सुविधाजनक बनाने में सहयोग की पेशकश की। इसके साथ ही उसने अन्य राजनीतिक और विधिक उपाय प्रस्तावित किये। उनका उद्देश्य असांजे के खिलाफ विधिक मामले में लिप्त सभी पक्षों के लिए एक संतोषजनक हल तक पहुंचना, प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब को समाप्त करना और पूर्ण एवं प्रभावी विधिक संरक्षण सुनिश्चित करना था।’’ बयान में कहा गया है कि इस रूख के तहत इक्वाडोर ने स्वीडन को आपराधिक मामलों में परस्पर विधिक सहायता पर आधारित उस समझौते पर बातचीत का प्रस्ताव किया जिस पर गत दिसम्बर में हस्ताक्षर किया गया था जो पूछताछ के लिए विधिक रूपरेखा मुहैया कराता है।

इसे भी पढ़िए :  गायत्री प्रजापति समेत 5 लोगों पर रेप मामले में केस दर्ज

इसमें कहा गया है, कि इक्वाडोर का विदेश मंत्रालय जूलियन असांजे को अगस्त 2012 में प्रदान किये गए शरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और इसकी पुष्टि करता है कि असांजे को इक्वाडोर की ओर से प्रदान किया गया संरक्षण जारी रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  आसाराम ने कहा कि 'मैं गधा हूं'

स्वीडन के अभियोजक असांजे से 2010 में उनके खिलाफ लगे बलात्कार के आरोप के सिलसिले में पूछताछ करना चाहते हैं।

असांजे को डर है कि अगर उन्हें मुकदमे का सामना करने के लिए स्वीडन भेजा गया तो विकीलीक्स के हजारों गोपनीय दस्तावेजों के प्रकाशन को लेकर मुकदमे का सामना करने के लिए उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है और उन्हें लंबे कारावास या मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है।