करोड़ों की चोरी करने के लिए ली लाखों की ट्रेनिंग

0
करोड़ों की चोरी
प्रतीकात्मक तस्वीर

बहादुरगढ़ : कुछ शातिरों न करोड़ों की चोरी करने के लिए पहले लाखों रुपये लगा कर ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग – पाइप लाइन से तेल चोरी की। बहुत ही शातिराना तरीके से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की तेल पाइपलाइन को पंक्चर करके तेल चोरी करते थे। अब तक तेल की करोड़ों की चोरी  कर चुके इस गिरोह के चार बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी करने के औजार और लगभग 25000 लीटर बरामद किया है।

इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अभियुक्त चोरी किए गए तेल को हरियाणा के रेवाड़ी, मुंडका, कंझावला, बवाना आदि क्षेत्रों की फैक्टरियों में बेच देते थे। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को सोनीपत के गांव भदाना निवासी हरीश को वैध हथियार के साथ बहादुरगढ़ सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हरीश ने पूछताछ में तेल चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी। एसपी के मुताबिक चोर गिरोह में शामिल सभी लोग करीब 30 वर्ष के हैं। इनमें से दो हरीश व दिनेश तकनीकी रूप से दक्ष हैं। दोनों ने तेल चोरी करने में माहिर अन्य गिरोह के बदमाशों से लाखों रुपये देकर तेल चोरी की ट्रेनिंग ले रखी है। अब तक ये लोग तेल की करोड़ों की चोरी कर चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने तेल चोरी करने के लिए गांव बुपनिया में जमीन में एक किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाल रखी थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: HC की केंद्र को फटकार, कहा- बिना होमवर्क का लिया गया फैसला

वीडियो देखिए – भारत में ISIS सरीखा वीडियो

एसपी ने बताया कि हरीश से मिली जानकारी के बाद त्वरित एक्शन लेते हुए एसओजी बहादुरगढ़ की टीम ने दिल्ली के बवाना इलाका से गिरोह के तीन अभियुक्तों को टैंकर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तार लोगों में गिरोह का सरगना दिनेश राठी भी है जो झज्जर के गांव सांखोल का रहने वाला है। दूसरा दिल्ली के राजा पार्क का निवासी जगजीत उर्फ लक्की है। तीसरा सुनील उर्फ सोनू सोनीपत के गांव नाहरा का निवासी है। इन सब पर पहले भी तेज चोरी के कई केस दर्ज हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर पार्टी में शामिल होंगे नीतीश कुमार

इसे भी पढ़िए- सर्वे: यूपी में बीजेपी आगे, लेकिन सपा को बड़ा फायदा

अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग पहले तेल पाइपलाइन पर निगरानी रखते हुए जगह को निश्चित करते थे। जैसे ही पाइप लाइन पर तैनात सुरक्षा गार्ड वहां से गश्त करता हुआ आगे निकल जाता था, तो वे पाइप लाइन के पास खुदाई करके टेंपरेरी वाल फिट कर देते थे और फिर पाइप लाइन में डिल मशीन से पंक्चर करके तेल चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद उस स्थान पर ऊपर से इस तरह से मिट्टी डाल देते थे जैसे यहां कुछ हुआ ही नहीं हो।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली मेट्रो में पकड़े गए 521 जेबकतरें, 90 प्रतिशत महिलाएं शामिल: सीआईएसएफ