IIT मुंबई ने प्लेसमेंट सीज़न के लिए 31 कंपनियों की एक लिस्ट तैयार की है। जिनको अलग अलग कारणों की वजह से एक साल तक के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्ट में लिग्रेड बर्नेट ग्रुप, जीपीएसके, जॉनसन इलेक्ट्रिक, पोर्टी मेडिकल, पेपरटैप, लेक्स इनोवा, मेरा हुनर, कैशकेयर टेक्नॉलजीज और इंडस इनसाइट्स जैसी कंपनियाँ शामिल हैं। संस्थान द्वारा ये फैसला लेने का सबसे बड़ा कारण है इन कंपनियों का अपने वादों से मुकरना। IIT मुंबई ने कहा है कि इनमें ज़्यादातर कंपनियाँ स्टार्ट अप्स हैं।
इसे भी पढ़िए-बिहार : पकड़ा गया अब तक का सबसे भ्रष्ट अधिकारी, पढ़िए घर से क्या क्या मिला
ऑल आईआईटीज प्लेसमेंट कमिटी (एआईपीसी) द्वारा 14 अगस्त को यह कार्रवाई कि गयी जिसका खुलासा गुरुवार को किया गया। एआईपीसी के संयोजक प्रो. कौस्तुभा मोहंती ने कहा, यह फैसला देश के 23 आईआईटी छात्रों के हित में लिया गया है। कैंपस भर्ती में शामिल होने वाली कंपनियों से उनके धन के स्रोत, खातों का ब्योरा, बैलेंस शीट और कर्मचारियों की संख्या जैसे विवरण लिए जाएंगे। गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर IIT मुंबई ने 9 कंपनियों के नाम के नाम बताए।
कई बड़ी स्टार्ट अप कंपनियों ने प्लेसमेंट के जरिये जिन छात्रों का चयन कर उनको नौकरी देने का वादा किया और बाद में अपनी बात से मुकर गए। जिनमें से लिग्रेड बर्नेट ग्रुप भी है। इसने छात्रों को दिये गए जॉइनिंग ऑफर को बाद में वापस ले लिया। और बाद में पता चला कि ये कंपनी फर्जी है। इस प्रक्रिया में मुंबई आईआईटी के 25 छात्रों के साथ खिलवाड़ हुआ है। अब इन कंपनियों को कड़ी प्रक्रिया से गुजरना होगा और एक स्सल तक ये कंपनियाँ बॉम्बे आईआईटी के कैंपस भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगी।