चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में काले धन को लेकर बड़ा छापा मारा गया है। यहा दो अलग-अलग जगहों से करीब तीन करोड़ का कैश और 6 किलो का सोना मिला है।चेन्नई एयरपोर्ट पर 1।34 लाख की नई करेंसी के साथ पांच करोड़ लोग पकड़े गए हैं। अभी ये पूछताछ चल रही है कि ये पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था।
वहीं एक आईएएस के घर छापे में डेढ़ करोड़ कैश और छह किलो सोना बरामद किया गया है। ये छापा तमिलनाडु वेयर हाउसिंग के एमडी टी के नागराजन के यहां मारा गया है। बता दें कि तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। कल आयकर की टीम ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव राम मोहन राव के कई ठिकानों पर छापीमारी की थी। आयकर विभाग ने उनके अन्ना नगर के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये की नई करेंसी के साथ पांच किलो सोना बरामद किया।
अगले पेज पर पढ़िए- कोलाकाता के मशहूर कारोबारी पारसमल लोढ़ा गिरफ्तार