Use your ← → (arrow) keys to browse
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ का बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पहला दिन है। योगी सरकार ने लोक भवन के अंदर सभी अधिकारियों के पान-गुटखा खाने पर रोक लगा दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
बुधवार सुबह योगी आदित्यनाथ ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव से मुलाकात की। इसके बाद भी बैठकों का दौर लगातार जारी रहा।
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये। इसमें बूचड़खाने को लेकर एक्शन प्लान मांगा गया है। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गो तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनायें।
अगले पेज पर सीएम योगी के फैसले
Use your ← → (arrow) keys to browse
































































