भारतीय महिला का आरोप, बंदूक की नोक पर कराई गई पाकिस्तानी शख्स से शादी

0
पाकिस्तान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय महिला ने पाकिस्तान में रहने वाले ताहिर अली पर बंदूक की नोक पर निकाह करने का आरोप लगाया है। 20 वर्षीय उजमा ने अपने पाकिस्तानी पति पर ही बड़े आरोप लगा डाले हैं। महिला का है कि उसे बंदूक का भय दिखाकर जबरन पाकिस्तानी शख्स से शादी करवाई गई। उजमा ने इस्लामाबाद कोर्ट में अपने पति ताहिर अली के खिलाफ याचिका दाखिल की है। उजमा ने जज के सामने अपना बयान भी दर्ज करवाया।

इसे भी पढ़िए :  भारत में अपनी मोहब्बत को हासिल करने के लिए वीजा की मोहताज हुई पाकिस्तानी लड़की, अगले महीने होनी है शादी

 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उजमा ने रविवार को कहा, ‘मेरे आव्रजन दस्तावेज मुझे छीन लिए गए।’ उन्होंने कहा कि वह भारत सुरक्षित पहुंचने तक भारतीय उच्चायोग नहीं छोड़ना चाहती है। गौरतलब है कि उजमा ने पाकिस्तान में एक शख्स से निकाह करने के तुरंत बाद भारतीय उच्चायोग में शरण ले ली थी। महिला के पति का आरोप था कि उसे भारतीय उच्चायोग में जबरन रोक लिया गया है। खबरों के मुताबिक उजमा के पति उससे सुबह में भारतीय उच्चायोग में मिला था लेकिन वह कोर्ट में मौजूद नहीं था। उधर पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि जब उजमा ने पाकिस्तान यात्रा के लिए आवेदन दिया था तब उसने अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

इसे भी पढ़िए :  अब हॉस्पिटल नहीं ले सकेंगे घुटना रिप्लेसमेंट के लिए मनमानी फीस

 

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने रविवार ने एक बयान जारी कर कहा था, ‘भारतीय उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय को बताया था कि एक बीस वर्षीय भारतीय नागरिक उजमा वापस भारत जाना चाहती है और इसके लिए उसने आग्रह किया है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय उच्चायोग के अनुसार उजमा ने अली से शादी का दावा किया। उजमा ने फिर आरोप लगाया कि बाद में उसे पता चला कि अली पहले ही शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश- 'बाबरी विध्वंस मामले में दो साल में पूरा हो केस', आडवाणी, जोशी हैं आरोपी, देखिए घटना की पूरी सच्चाई

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse