पटना इंदौर ट्रेन हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के पुखरायां इलाके के पास आज रविवार सुबह 3 बजे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत होने की खबर है। जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास हुआ। जब हादसा हुआ तब यात्री सो रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना बुलाई गई। सेना की टीम मौके पर। डॉक्टरों की टीम मौके पर तैनात। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए वाराणसी से दो और लखनऊ से एक NDRF की टीमें मौके पर पहुंची। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुआवजे का ऐलान किया। ट्रेन हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूरी रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुआवजे का ऐलान किया। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 3.5-3.5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिया जाएगा। हादसे के बाद ट्रेन नंबर 12107, 11124, 19167, 11015, 11016, 12104, 12511 के रूट बदल दिए गए हैं। और ट्रेन नंबर 11123 को रद्द कर दिया गया है।रूट डायवर्ट और रद्द किए गए ट्रेनों की सूची
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस रेल हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभु ने ट्वीट कर कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से निपटने के लिए सभी राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। सभी मेडिकल और अन्य मदद पहुंचा दी गई हैं। जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।’ उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताते हुए कहा कि पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर वह अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। यह भी पढ़ें- रेल हादसे में हुई मौत पर पीएम मोदी ने जाहिर किया गहरा दुख
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-