कुछ दिन पहले देश के केरल से पकड़े गए आईएसआईएस के सात संदिग्धों से पूछताछ में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने एक बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि उनके निशाने पर कई धार्मिक स्थल और बहुत सी बड़ी हस्तियां थीं। NIA ने इस मामले में दो चार्जशीट दायर की हैं।
चार्जशीट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि इनका इरादा देश में गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा करना था। यह चार्जशीट NIA की तरफ से कोच्चि में दायर की गयी है।
पहली चार्जशीट में जिन आठ लोगों के नाम हैं, उनमें मनसीद महमूद, स्वालीह मोहम्मद, राशिद अली, रमशाद एनके, साफवान पी, जासिम एनके और शजीर मंगलासेरी शामिल हैं। एनआईए के अनुसार केरल और तमिलनाडु के रहने वाले सातों आरोपी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने में शामिल थे। ये लोग विस्फोटक और अन्य चीजें जमा कर रहे थे ताकि दक्षिण भारत के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी हस्तियों और धर्मस्थलों को टारगेट कर सकें। इन संदिग्ध आतंकियों को केरल के कन्नूर जिले से एनआईए ने तब गिरफ्तार किया था, जब वे आईएस मॉड्यूल ‘अंसारुल खिलाफा केरल’ की एक खुफिया मीटिंग कर रहे थे।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
































































