तीन देशों की यात्रा सम्पन्न करने के बाद अब पीएम मोदी 4 जुलाई को इजराइल दौरे पर जाएंगे। उनके इस दौरे से पहले इजराइल के मीडिया ने उनकी जमकर तारीफ की है। आप को बता दें कि इजरायल के एक प्रमुख अखबार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे अहम प्रधामंत्री बताया है। इजरायल के एक अखबार ने पीएम मोदी के लिए तारीफ भरे अंदाज में लिखा है कि ‘जागो, दुनिया का सबसे अहम प्रधानमंत्री आ रहे हैं, अखबार ने अपनी प्रमुख स्टोरी में भारत और इजराइल के संबंधों पर एक लेख लिखा है।
खबरों की मानें तो इजरायली बिजनेस डेली ‘द मार्कर’ ने अपने हिब्रू संस्करण की सबसे प्रमुख स्टोरी में भारत-इजरायल संबंधों पर कहा है कि इजरायलियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी इजरायल यात्रा को लेकर बहुत उम्मीदें लगा रखी थीं। लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा जबकि सवा अरब लोगों के नेता मोदी बेहद लोकप्रिय और सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था वाले देश के प्रतिनिधि मोदी इतने समर्थ हैं कि पूरी दुनिया उनकी ओर देख रही है।
वहीं इससे पहले भी इजरायल में तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जोर शोर से मनाया गया था। जिसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि भारत और इजरायल के बीच के संबंध काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा था कि चार जुलाई को उनके मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के दौरे पर आने वाले हैं।
आपको बता दें कि 70 साल के इजरायली अस्तित्व में कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं गया है। वहीं पीएम मोदी की तारीफ सिर्फ इजराइल के एक ही अखबार ने नहीं की है बल्कि अन्य अखबरों और समाचार पोर्टल्स ने भी पीएम मोदी की तारीफ के पुल बांधे हैं। यह पहला मौका होगा जब इजरायल के दौरे पर भारतीय प्रधानमंत्री जाएंगे। वहीं पीएम मोदी चार जुलाई को तीन दिवसीय दौरे पर इजरायल के लिए रवाना हो रहे हैं।